गुजरात में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले

गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं। दोनों संदिग्‍धों को सिविल अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। सरकार का कहना है कि राज्‍य में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं है, इसलिए घबराएं नहीं लेकिन सतर्क रहें।


राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य सचिव डॉ जयंती रवि ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई तीन सदस्‍यीय मेडिकल टीम राज्‍य सरकार के प्रयास व कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों से संतुष्‍ट हैं। राज्‍य से आठ सैंपल जांच के लिए पुणे लेबोरेटरी में भेजे गए थे। इनमें से पांच नेगेटिव हैं, जबकि तीन की रिपोर्ट आनी शेष है। डॉ रवि ने बताया कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से कोरोना को पब्लिक हेल्‍थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न घोषित किया गया है, लेकिन गुजरात में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। सर्दी, बुखार व खांसी हो तो विशेष ध्‍यान रखने की जरूरत है। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चीन अन्‍य देश से आने वाले देशी विदेशी यात्रियों की स्‍क्रीनिंग, सिविल अस्‍पताल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। गुजरात में अब तक चीन से 930 यात्री लौटे हैं। इनमें से 246 ने 14 दिन का निगरानी पीरियड भी पूरा किया है।


Popular posts
करावल नगर में सोमवार दोपहर गोवंश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयाl सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
जेएनयू बना भारत विरोधियों का अड्डा सत्ता के लिये कर रहें इनका इस्तेमाल
व्यापार मण्डल के व्यापार महोत्सव 2020 का रंगारंग आगाज़ वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस समाज को समर्पित
डीटीसी में तैनात मार्शल, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से न केवल एक संदिग्ध मरीज को वक्त पर अस्पताल पहुंचाया जा सका बल्कि कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सभी को बचा लिया गया। कर्मियों ने संदिग्ध मरीज को बस में सफर करने देने की बजाय एंबुलेंस और पुलिस के जरिए मरीज को अस्पताल भिजवाया। लॉकडाउन के दौरान पहचान पत्र देखने के बाद ही बसों में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है।
तीन मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया शरजील इमाम
Image