व्यापार मण्डल के व्यापार महोत्सव 2020 का रंगारंग आगाज़ वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस समाज को समर्पित

हम व्यापारी ब्यूरो


सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल (महानगर इकाई) द्वारा व्यापार महोत्सव 2020 रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवल अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि व्यापार महोत्सव 2020 को करवाने का मुख्य उद्देश्य कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं से सुसज्जित वेंटीलेटर एम्बुलेंस समाज को समर्पित करना अपने व देश की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उनको सम्मानित करना व वरिष्ठ व्यापारी व उद्यमियों को उनके सामाजिक उत्कृष्ट कार्यों व योगदान के लिए भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित करना है।


कार्यक्रम में विशेष अनुरोध पर पानीपत से आये पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमन अनेजा, आईजी देहरादून पुष्पक जयोति, उपेन्द्र अग्रवाल डीआईजी परिक्षेत्र, सहारनपुर, महापौर संजीव वालिया द्वारा सहारनपुर की जनता को बैंटीलेटर एम्बुलेंस व्यापार मण्डल के माध्यम से समर्पित की। कार्यक्रम में उद्यमी नवीन मक्कड, राजेश मेहता, संजय कर्णवाल वरिष्ठ व्यापारी, गोपाल कृष्ण कालडा को व्यापार मण्डल का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भामाशाह


प्रतिष्ठा सम्मान देकर शॉल व स्मृति चिन्ह पटका देकर किया गया। कार्यक्रम में प्रतिष्ठत फैशन शो फैशन कार्नर फैशन लिबास, खालसा जनरल स्टोर की मशहूर ब्राइडल ज्वैलरी द्वारा एक से बढ़कर एक वेडिंग ड्रेस का फैशन शो आयोजित करवाया गया।


कार्यक्रम में राहुल चौधरी वाइस प्रेसीजेंट नेशनल कबडडी टीम, कशिश आर्य सारूल कंवर आईपीएल क्रिकेट प्लेयर, करण मेहता पंजाबी फिल्म कलाकार को उनके उत्कृष्ट योगदान व सहारनपुर को विश्व पटल पर चमकाने के लिए पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम बेस्ट कपल राकेश नारंग बेस्ट मेल देवांश गांधी व बेस्ट फीमेल अवार्ड दीपा मलिक को देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा कूपन देने पर प्रथम पुरसकार सूरज प्रकाश ठक्कर, द्वितीय राजकुमार विज, तृतीय अशोक छाबडा को ज्यादा सपांसरशिप (उपहार) लाने पर प्रथम दीपक खेडा, द्वितीय नीरज  जैन, तृतीय इंसपेक्टर गुलशन श्रीराम अनेजा, वैटिलेटर वैन में जयद सहयोग पर प्रथम विनित मित्तल, द्वितीय सूरज प्रकाश ठक्कर तृतीय राजीव मदान को पटका स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य प्रायोजक एचडीएफसी बैंक के वाईस प्रेसीडेंट आशीष भाटिया, लूबोन कम्पनी से हरप्रीत सिहं, डिक्सी से महेन्द्र पाल मनोचा, शिवा एन्टरप्राईजेज से रोहित गांधी, कमला स्टोर से संजय अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संयोजक स. राजपाल सिंह, राम राजीव सिंघल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष एस.के.दुआ, नगर संयोजक राजकुमार विज ने सभी प्रायोजकों, सहयोगियों प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में राजीव गुम्बर पूर्व विधायक, मुकेश चौधरी पूर्व विधायक जगपाल सिंह, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश जैन, सीएफओ तेजवीर सिंह, संजय अग्रवाल, अभिषेक, सएचएस. इंसपेक्टर कुतुबशेर कुलदीप सिंह, श्रीराम बाबू एडीशनल कमिश्नर जीएसटी ग्रेड-2 पंकज कुमार एस. सी. विद्युत विभाग, अनिल वर्मा एक्सईन, अनिल अरोडा, एक्सईन, नीरज चौधरी लेबर अधिकारी, रणकेन्द्र सिंह डिप्टी कमिश्नर जीएसटी. फादर डेनियल मसीह, फादर एल थारसिस को कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल मैनी, प्रदेश संगठन मत्री आर.के.मल्होत्रा, अमित गगनेजा, महेश नारंग, नीरज जैन, सह संयोजक सूरज प्रकाश ठक्कर, बलजीत सिंह चावला, गुलशन अनेजा, विनित मित्तल, सह संयोजक अशोक छाबड़ा, पुनीत चौहान, संजय गुप्ता, भरत मिगलानी, अनुभव शर्मा, दीपक खेडा, मदन लाम्बा, गौतम शंकर सिंघल, संजय अग्रवाल, अभिषेक, स.एच.एस. चडढा, स.इकबाल सिंह चावला, जसविन्द्र सिंह जस्सी, यशपाल डाबरा, सुधीर सेठी, मुकेश गुप्ता, अमित जैन, गुलशन गिल्होत्रा, ललित खरबंदा, दीपक मल्होत्रा राजीव कामरा, निपुण जैन, दीपक सपरा, ऋषि कपूर विपिन मदान, सुधीर मिगलानी, राजीव खटाना, वरूण हुउिया, नवीन सिंघल, मुकेश सेठ, हरीश खनेजा, सतीश साहनी, श्रवण मक्कड़, रोमी आहूजा, सुशील मदान, मुकेश अग्रवाल, विक्की लाम्बा,अरूण नागपाल आदि मौजूद रहे।