रेलवे के जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

रेलवे के जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जनरल डिब्बे में भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगी। रेलवे ने एक नई शुरुआत की है जिसके तहत आपकी सीट का नंबर आपके फोटो के साथ आपके वॉट्सएप पर आ जाएगा। इससे प्लेटफॉर्म पर लंबी लाइनों के झंझट से तो मुक्ति मिलेगी ही सीट को लेकर गड़बड़ी की भी आशंका नहीं रहेगी। इस योजना को अब रेलवे पूरे देश में लागू करने पर काम कर रहा है।


दरअसल पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पूरब यानी पास फॉर अनरिजवर्ड बोर्ड नाम की एक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जनरल डिब्बों में अनारक्षित सीटों पर भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकेगी। अनारक्षित टिकट देते वक्त ही यात्रियों को बोर्डिंग पास दिया जा रहा है।


जब आप ट्रेन के लिए रेलवे काउंटर से टिकट लेंगे तो साथ ही में ही एक पूरब का काउंटर बनाया गया है। यहां पर पहचान पत्र देखकर आपकी फोटो खींच ली जाएगी। उसके बाद आपके वॉट्सएप नंबर पर डिजिटल टिकट जिसमें आपकी फोटो लगी होगी आपको भेजी जाएगी। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
नागपुर से मरकज आए 54 लोगों की हुई पहचान महाराष्ट्र के नागपुर से निजामुद्दीन मरकज में 54 लोग पहुंचे थे जिनकी पहचान कर उन्हें क्वारंटीन में भेज दिया गया है। इस बात की पुष्टि नागपुर नगर निगम के कमिश्नर तुकाराम मुंडे ने की है।
नरेला से नजफगढ़ के बीच रूट नंबर 708 पर चलने वाली डीटीसी की एसी बस को डिचाऊं कला के पास जय विहार बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति ने रुकवाया। उसके साथ दो महिलाएं भी थीं।
मरकज में जो कुछ भी हुआ वह गलत : आरिफ मोहम्मद खान 
दिल्ली के मरकज से लौटे कोरोना पॉजिटिव शख्स की भावनगर में मौत
पुलिस ने जारी किया मरकज का वीडियो