रेलवे के जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

रेलवे के जनरल डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जनरल डिब्बे में भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगी। रेलवे ने एक नई शुरुआत की है जिसके तहत आपकी सीट का नंबर आपके फोटो के साथ आपके वॉट्सएप पर आ जाएगा। इससे प्लेटफॉर्म पर लंबी लाइनों के झंझट से तो मुक्ति मिलेगी ही सीट को लेकर गड़बड़ी की भी आशंका नहीं रहेगी। इस योजना को अब रेलवे पूरे देश में लागू करने पर काम कर रहा है।


दरअसल पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पूरब यानी पास फॉर अनरिजवर्ड बोर्ड नाम की एक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जनरल डिब्बों में अनारक्षित सीटों पर भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकेगी। अनारक्षित टिकट देते वक्त ही यात्रियों को बोर्डिंग पास दिया जा रहा है।


जब आप ट्रेन के लिए रेलवे काउंटर से टिकट लेंगे तो साथ ही में ही एक पूरब का काउंटर बनाया गया है। यहां पर पहचान पत्र देखकर आपकी फोटो खींच ली जाएगी। उसके बाद आपके वॉट्सएप नंबर पर डिजिटल टिकट जिसमें आपकी फोटो लगी होगी आपको भेजी जाएगी। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
करावल नगर में सोमवार दोपहर गोवंश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयाl सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
जेएनयू बना भारत विरोधियों का अड्डा सत्ता के लिये कर रहें इनका इस्तेमाल
व्यापार मण्डल के व्यापार महोत्सव 2020 का रंगारंग आगाज़ वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस समाज को समर्पित
डीटीसी में तैनात मार्शल, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से न केवल एक संदिग्ध मरीज को वक्त पर अस्पताल पहुंचाया जा सका बल्कि कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सभी को बचा लिया गया। कर्मियों ने संदिग्ध मरीज को बस में सफर करने देने की बजाय एंबुलेंस और पुलिस के जरिए मरीज को अस्पताल भिजवाया। लॉकडाउन के दौरान पहचान पत्र देखने के बाद ही बसों में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है।
तीन मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया शरजील इमाम
Image