करावल नगर में सोमवार दोपहर गोवंश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयाl सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

करावल नगर में सोमवार दोपहर गोवंश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयाl सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोवंश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा lपुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैlगोवंश मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गईl इलाके में इसके बाद करावल नगर पुस्ता रोड पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और रोड को जाम कर दियाl इसके बाद हिंदू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए कई घंटों तक लोगों ने रोड को जाम रखाl और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके साथ ही दोषी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की रोड जाम होने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों  का सामना करना पड़ाl खजूरी चौक से करावल नगर जाने के लिए ऑटो चालकों को विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए जाना पड़ा देर शाम पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर रोड खाली करवायाl


Popular posts
नागपुर से मरकज आए 54 लोगों की हुई पहचान महाराष्ट्र के नागपुर से निजामुद्दीन मरकज में 54 लोग पहुंचे थे जिनकी पहचान कर उन्हें क्वारंटीन में भेज दिया गया है। इस बात की पुष्टि नागपुर नगर निगम के कमिश्नर तुकाराम मुंडे ने की है।
मरकज में जो कुछ भी हुआ वह गलत : आरिफ मोहम्मद खान 
दिल्ली के मरकज से लौटे कोरोना पॉजिटिव शख्स की भावनगर में मौत
नरेला से नजफगढ़ के बीच रूट नंबर 708 पर चलने वाली डीटीसी की एसी बस को डिचाऊं कला के पास जय विहार बस स्टॉप के पास एक व्यक्ति ने रुकवाया। उसके साथ दो महिलाएं भी थीं।
पुलिस ने जारी किया मरकज का वीडियो