कुशीनगर। कप्तानगंज– थावे रेल मार्ग पर पडरौना व कठकुइयां के बीच बसहिया गांव के समीप तीन स्थानों पर पटरी काट ट्रेन पलटाने की साजिश की गई। समय रहते कीमैन चंद्रदेव की नजर पड़ने से इस मार्ग पर ट्रेनों का संचलन रोक दिए जाने से हादसा नहीं हुआ। तकरीबन चार घंटे बाद रेल यातायात सामान्य हुआ। रेल प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया हैपटरी काटने की सूचना के बाद कप्तानगंज से थावे जा रही सवारी गाड़ी संख्या 75010 को पडरौना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गयाइसके बाद पीडब्ल्यूआइ राकेश राव व अब्दुल मन्नान टीम के साथ किमी 91.3 व 91.4 के बीच पहुंचे, जहां तीन स्थानों पर कटी पटरियों को बदला गया। लगभग चार घंटे बाद शाम 7:32 पर सवारी गाड़ी थावे के लिए रवाना की गई। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर चार बजे सूचना मिलने पर इंजीनियरों की टीम ने मरम्मत कर पटरियों को दुरुस्त किया। मामले की जांच का आदेश दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर एसपी विनोद कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी निर्देश दिए
रेल पटरी काट कर ट्रेन पलटाने की कोशिश