जब महात्मा गांधी को नहीं मिला था कन्याकुमारी के मंदिर में प्रवेश, छुआछूत नहीं कुछ और थी वजह

समानता का अधिकार और कथित नीची जाति के लोगों को मंदिर में प्रवेश दिलाने के लिए आंदोलन छेड़ने के कारण दुनिया भर में महात्मा गांधी को जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार राष्ट्रपिता को अपने ही देश में मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। हैरानी की बात यह है कि उन्हें जाति-धर्म या छुआछूत के कारण नहीं रोका गया था। आगे पढ़िए क्या थी असली वजह: बात 1925 की है, जब इंग्लैड से लौटे गांधी ने कन्याकुमारी के अम्मान मंदिर में जैसे ही प्रवेश के लिए कदम बढ़ाया तो उन्हें रोक दिया गया। जिसके बाद उन्हें मंदिर के बाहर खड़े होकर पूजा-अर्चना करनी पड़ी थी। दरअसल इसके पीछे उनका धर्म या जाति वजह नहीं थी, बल्कि सात समंदर पार विलायत यात्रा पर जाने के कारण उन्हें मंदिर के अंदर जाने से रोका गया था। उन दिनों समुद्र पार कर विदेश जाने वालों को अछूत माने जाने की परंपरा थी। 


Popular posts
करावल नगर में सोमवार दोपहर गोवंश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गयाl सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
जेएनयू बना भारत विरोधियों का अड्डा सत्ता के लिये कर रहें इनका इस्तेमाल
व्यापार मण्डल के व्यापार महोत्सव 2020 का रंगारंग आगाज़ वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस समाज को समर्पित
डीटीसी में तैनात मार्शल, ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से न केवल एक संदिग्ध मरीज को वक्त पर अस्पताल पहुंचाया जा सका बल्कि कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सभी को बचा लिया गया। कर्मियों ने संदिग्ध मरीज को बस में सफर करने देने की बजाय एंबुलेंस और पुलिस के जरिए मरीज को अस्पताल भिजवाया। लॉकडाउन के दौरान पहचान पत्र देखने के बाद ही बसों में प्रवेश का मौका दिया जा रहा है।
तीन मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया शरजील इमाम
Image